Sameer Wankhede: ‘इसका हिसाब तुम्हें देना होगा…तुम्हें खत्म कर देंगे’, NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

बता दें कि वानखेड़े ने बीते दिन ही एनसीबी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कराने के अगले दिन उन्हें ये धमकी मिली है।

0
225
Sameer Wankhede: 'इसका हिसाब तुम्हें देना होगा…तुम्हें खत्म कर देंगे', NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिला जान से मारने की धमकी
Sameer Wankhede: 'इसका हिसाब तुम्हें देना होगा…तुम्हें खत्म कर देंगे', NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिला जान से मारने की धमकी

Sameer Wankhede: महाराष्ट्र एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें सोशल मीडिया पर ये धमकी दी गई है। समीर वानखेड़े ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर 14 अगस्त को एक ट्विटर अकाउंट से धमकी मिली है।

Sameer Wankhede: महाराष्ट्र एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी मिली है।

Sameer Wankhede: धमकी भरे ट्वीट में क्या लिखा था?

समीर वानखेड़े को ट्विटर के जरिए धमकी जैसे ही मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमन नाम के यूजर की ओर से मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुम्हें देना होगा। तुमको खत्म कर देंगे।

Sameer Wankhede: महाराष्ट्र एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी मिली है।

बता दें कि वानखेड़े ने बीते दिन ही एनसीबी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कराने के अगले दिन उन्हें ये धमकी मिली है।

सोशल मीडिया पर मिली धमकी की शिकायत समीर वानखेड़े ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में करवाई है। पुलिस ने इस मामले में उनका बयान दर्ज कर लिया है। अब पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here