Sahibabad Father Kills Daughters: मासूम बच्चियों का पिता ने चाकू से गला रेता, पड़ोसियों ने किया पुलिस के हवाले

0
323
Sahibabad Father Kills Daughters
Sahibabad Father Kills Daughters

Sahibabad Father Kills Daughters: धरती पर रह रहे सभी जीव के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसका अपना घर होता है और सबसे विश्वामंद अपने यानी कि माता-पिता होते हैं। कहते हैं माता-पिता बच्चों के सुरक्षा कवच होते हैं। उनके रहते हुए बच्चों का बाल भी बाका नहीं हो सकता है। पर उस समय आप क्या कहेंगे जब पता चले कि एक पिता ने अपनी दो मासूम बच्चियों को जान से मार दिया। ये घटना हुई है गाजियाबाद के साहिबाबाद में, यहां पर एक पिता ने अपनी दो प्यारी बच्चियों को चाकू से काट के मौत के घाट उतार दिया।

Sahibabad Father Kills Daughters: 5-11 साल की थीं बेटियां

Sahibabad Father Kills Daughters
Sahibabad Father Kills Daughters

मिली खबर के अनुसार साहिबाबाद के थाना लोनी बॉर्डर टीला शाहबाजपुर में रहने वाले सतवीर ले ने अपनी पांच और ग्यारह वर्षीय बेटियों की चाकू से गर्दन काट कर मार दिया। खबर सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं, आखिर एक पिता ऐसे कैसे कर सकता है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या पिता का हाथ नहीं कापा जब उसने बेटियों को काटा।

घटना की खबर लगते ही पड़ोसियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। इलाके में कोहराम मचा हुआ है। कभी गलियों में खेलने वाली बच्चियां कफन में लिपटी हुई हैं। उनका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उनका अपना पिता ही है।

Sahibabad Father Kills Daughters: पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sahibabad Father Kills Daughters
Sahibabad Father Kills Daughters

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सतवीर ले ने अपनी बेटियों को क्यों मारा यह अभी तक साफ नहीं हुआ है। बच्चों की मां के बारे में अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि इतना घिनौना काम करने वाले आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। छानबीन के बाद कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। बता दें कि पिता ने बेटियों को मारने के बाद चाकू को घर के पीछे फेंक दिया था।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here