Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide: नौकरी नहीं मिलने से परेशान थीं भानुमति, फंखे से लटका मिला शव

0
534
Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide
Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide

Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide: देश में बेरोजगारी का आलम किस कदर है आप इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल चुकी कर्नाटक की कबड्डी प्लेयर भानुमति ने आत्महत्या कर ली। महज 25 साल की भानुमति जॉब न मिलने के कारण काफी परेशन थीं। उन्होंने 22 मार्च को अपने कमरे में फंखे से लटकर जान दे दी। रात के समय उन्हे अस्पताल भी ले जाया गया पर जान नहीं बचाई जा सकी। जांच के बाद खुलासा हुआ है कि नौकरी न मिलने के कारण भानुमति परेशान थीं।

Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide: पुलिस कर रही है छानबीन

Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide
Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide

राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अपनी प्रतिभा दिखा चुकीं भानुमति के पिता धर्मराज सब्जी विक्रेता हैं। वह अपने घर में सबसे छोटी थीं। वे जब अपने कमरे में लटकी हुई पाईं गईं, तब घर वाले उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने भानुमति को मृत घोषित कर दिया।

भानुमति की आत्महत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका के फोन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने नौकरी न मिलने के कारण अत्महत्या की है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide: कर्नाटक में बेरोजगारी दर

Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide
Karnataka National Kabaddi Player Commits Suicide

बता दें कि भानुमति ने अपने जिले और राज्य के लिए स्टेट लेवल, नेशनल लेवल के लिए कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के चले जाने से जिले में भी शोक है। हर कोई परेशान है। कर्नाटक में बेरोजगारी दर 1 फीसदी है ऐसे में युवाओं का आत्महत्या करना राज्य के लिए चिंताजनक है।

जाहिर है दिसंबर 2021 की स्थिति के अध्ययन के बाद सीएमआईई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे कम बेरोजगारी दर कर्नाटक में 1.4 प्रतिशत और सर्वाधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 34.1 प्रतिशत बताई गई है। यह बात सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी संगठन की हाल ही में जारी रिपोर्ट में सामने आई है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here