RRB NTPC Protest: आआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) रिजल्ट को लेकर हुए विवाद के बाद सियासत गरमा गई है। बिहार में शुक्रवार को विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बिहार में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया। वहीं, छात्रों के हंगामे के बीच पुलिस कार्रवाई को लेकर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी पिटाई कर रही है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाले छात्रों को नीतीश कुमार ने पीटा। हमें लगता है कि इसमें केंद्र सरकार का घोटाला है।
RRB NTPC Protest: रेलवे परीक्षा में धांधली के विरोध में बिहार बंद
गौरतलब है कि आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर बुधवार को छात्रों ने जमकर विरोध किया। बिहार में आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई हैं। पुलिस ने पूरे हंगामे को लेकर कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्रों को उकसाने के आरोप में खान सर पर भी FIR दर्ज की गई है।
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (RRB NTPC) परीक्षा 2021 में कथित अनियमितताओं के विरोध में शुक्रवार को बिहार बंद किया गया था। इस बंद का समर्थन अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) समेत कई छात्र संगठनों ने शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित “अनियमितताओं” के खिलाफ छात्र संगठनों के साथ 28 जनवरी को सभी महागठबंधन दलों ने भी ‘बिहार बंद’ के लिए अपने समर्थन की घोषणा की थी।
RRB NTPC Protest: प्रदर्शन कारियों ने ट्रेन में लगाई थी आग
बता दें कि बिहार बंद से 2 दिन पूर्व आआरबी एनटीपीसी परिक्षा में हुई कथित अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन के दौरान आरा में लगभग 5 घंटे से भी ज्यादा देर तक आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को जाम कर दिया था। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गई। आक्रोशित छात्रों ने इस दौरान जमकर तांडव किया था। छात्रों ने कई ट्रेनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। साथ ही कई पुलिस वालों पर गिट्टियों से हमला कर चोटिल कर दिया।
ये भी पढ़ें: