Raj Thackeray ने कड़े विरोध के बीच रद्द किया अयोध्या दौरा, इस कारण MNS अध्यक्ष ने लिया फैसला

Raj Thackeray का 5 जून को होने वाला अयोध्या दौरा कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया है। हालांकि, मनसे अध्यक्ष के इस दौरे का पहले से ही विरोध हो रहा था।

0
181
Raj Thackeray
Raj Thackeray

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष Raj Thackeray का अयोध्या दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है। राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले थे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक न होने की वजह से इस दौरे को रद्द किया गया है।

इस कारण स्थगित हुआ दौरा

मनसे के अध्यक्ष Raj Thackeray का अयोध्या दौरा रद्द होने के बाद उनके कृष्ण कुंज वाले घर पर उनके समर्थकों की आवाजाही शुरू हो गई है। राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या दौरा करने वाले थे जिसे रद्द करने का कारण उनका स्वास्थय है। बताया जा रहा है लगभग डेढ़ साल पहले राज ठाकरे का मुम्बई के लीलावती अस्पताल में पैरों का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन अचानक उसमें फिर से तकलीफ शुरू हो गई है। ऐसे में फिर से ऑपरेशन की जरूरत पड़ सकती है जिसकी वजह से दौरा रद्द किया गया है। हालांकि, राजठाकरे ने अपनी पार्टी सदस्यों को 22 मई को मिलने के लिए बुलाया है।

Raj Thackeray

Raj Thackeray के अयोध्या दौरे को लेकर हो रहा था विरोध

मनसे अध्यक्ष Raj Thackeray के अयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार विरोध कर रहे थे। बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तरभारतीयों के अपमान को मुद्दा बनाया था। उन्होंने कहा था कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते हैं तब तक उनको उत्तर प्रदेश की धरती में कदम नहीं रखने देंगे।

FTLOkC6akAIuBO4?format=jpg&name=small

दरअसल, Raj Thackeray पर 2008 में “मराठी मानुस” के समर्थन के दौरान परीक्षा देने पहुंचे उत्तर भारतीयों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगा है।

संबंधित खबरें:

Raj Thackeray को BJP सांसद ने दी खुली चुनौती, कहा- “माफी मांगो वरना अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा”

Raj Thackeray का आज औरंगाबाद में शक्ति प्रदर्शन, 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती, CCTV से रखी जाएगी नज़र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here