इस्तीफे के बाद बोले पंजाब के एडवोकेट जनरल, ‘Navjot Singh Sidhu राज्य सरकार को नहीं करने दे रहे काम’

0
278
Navjot Singh Sidhu & Charanjit Singh Channi
Navjot Singh Sidhu & Charanjit Singh Channi

पंजाब के एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफा दे चुके एपीएस देओल का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सियासी फायदा लेने के लिए सीएम चरणजीत चन्नी को काम नहीं करने दे रहे हैं। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने ये शर्त रखी थी कि राज्य सरकार जब तक देओल को उनके पद से नहीं हटाती है तब तक वे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का कामकाज नहीं संभालेंगे।

”सिद्धू राजनीतिक लाभ के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं”

पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल, जिन्होंने 1 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, ने एक बयान में कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू राज्य सरकार और एजी के कार्यालय के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के बार-बार दिए जाने वाले बयान नशे की समस्या और बेअदबी के मामले में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के प्रयासों को पटरी से उतारने की कोशिश करते हैं। सिद्धू राजनीतिक लाभ के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ‘सिद्धू पंजाब के एडवोकेट जनरल के कार्यालय का राजनीतिकरण कर रहे हैं। अपने राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब में आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के कामकाज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu ने फिर किया Charanjit Singh Channi पर हमला, बोले- सरकार लोगों को लॉलीपॉप बांट रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here