Pragati Maidan: दिल्ली में प्रगति मैदान के सामने टनल में दिनदहाड़े हुई लूटपाट मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने लूटपाट में शामिल में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने देर शाम एक बयान जारी कर बताया था कि दो आरोपियों को पकड़ लिया गया था, बाकी संदिग्धों की भी पहचान कर ली गयी थी और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे थे।
इसमें पुलिस को मंगलवार (27 जून) सुबह सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बचे हुए दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के वक्त बदमाशों ने ओवरटेक कर कैब रूकवाई और कैश से भरा बैग लूटकर ले गए, इसमें 1.5 से 2 लाख रुपये की नकदी शामिल थी। बदमाशों ने कुछ ही सेकंड में इस वारदात को अंजाम दिया था।

Pragati Maidan: CM केजरीवाल ने LG से मांगा इस्तीफा
इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जाने लगे थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी से इस्तीफा तक मांग लिया था। साथ ही केंद्र सरकार से कहा था कि अगर उनसे दिल्ली नहीं संभल रही तो हमें सौंप दें। हम उन्हें बताएंगे कि दिल्ली में अपराध को कैसे रोका जा सकता है। आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।
यह भी पढ़ें: