Ludhiana District Court Blast: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख Navjot Singh Sidhu ने लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में हुए भयानक ब्लास्ट में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और विस्फोट में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने Ludhiana District Court Blast को लेकर कहा कि लुधियाना की अदालत में हुए विस्फोट को लेकर बिना संदेह के यह कहा जा सकता है कि पंजाब में कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के लिए निहित स्वार्थों द्वारा प्लानिंग के तहत शांति भंग करने वाली गतिविधियां की जा रही हैं।
बता दें कि गुरुवार को लुधियाना के कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 अन्य लोग घायल हुए। यह विस्फोट 6 मंजिला कोर्ट की दूसरी मंजिल में हुआ। विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। Ludhiana District Court में धमाका होते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई थी।
Ludhiana District Court Blast पर केजरीवाल ने भी दु:ख जताया
Ludhiana District Court में हुई इस दु:खद घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल ने कहा, ”पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है, ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”
संबंधित खबरें… Ludhiana District Court Blast Video : कोर्ट परिसर में भीषण विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौके पर मौत, कई अन्य घायल