Mumbai News: मुंबई के कांदिवली पश्चिम लालजीपाड़ा इलाके में बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक गोदाम में लाखों रुपये का गुटखा जमा करके रखा गया है। उसका वहीं से व्यापार भी किया जाता है। जोन 11 के डीसीपी स्कॉट की टीम ने मौके पर छापेमारी कर वहां से करीब साढ़े 6 लाख रुपये का अलग-अलग कंपनी का गुटखा जिस पर महाराष्ट्र सरकार की पाबंदी है, जब्त किया।

Mumbai News: पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

Mumbai News: जोन 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर ने कहा कि गुटखे के साथ हमने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल अब हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि या माल कहां से आया था? और कहां जाता था ? साथ ही इसमें कितने और लोग शामिल हैं ? पकड़े गया आरोपी 38 वर्षीय रामकृपाल चौरसिया है।
गौरतलब है कि पुलिस इससे पहले भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी।दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
संबंधित खबरें
- Sanjay Pandey को बनाया गया Mumbai Police का नया कमिश्नर, Hemant Nagrale बने MSSC के Managing Director
- Mumbai: यात्री का मोबाइल छीन के भाग रहा था व्यक्ति, Mumbai Police ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा