Corona के नए वैरिएंट Omicron के खतरे को देखते हुए Mumbai स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

0
436
Omicron Case
Omicron Case

Corona के नए वैरिएंट Omicron को लेकर मुंबई का स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर आ गया है। नये आदेश के तरत सभी कोविड सेंटर्स को फिर से फंक्शनल मोड पर रखा गया है। इसके अलावा आईसीयू स्पेशल बेड को भी तैयार किया गया।

मुंबई में कोरोना की भयावह पहली और दूसरी लहर के गुजर जाने के बाद मुंबई के सभी जम्बो कोविड सेंटर को लगभग बन्द कर दिया गया था लेकिन मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोम आने के बाद से उद्धव सरकार पूरी तरह से एलर्ट मोड पर आ गई है।

मुंबई में 7 कोविड-19 जम्बो हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रखा गया

मुंबई सहित महाराष्ट्र में ओमिक्रोम के 10 मामले सामने आने के बाद सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई में सभी 7 कोविड-19 जम्बो कोविड हॉस्पिटल को फिर से ऑपरेशनल मोड में रहने का आदेश दिया गया है। जिसमें आईसीयू से लेकर डॉक्टरों की भर्ती और सभी इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को एक्टिव पोजीशन पर रखा गया है।

इन्हीं तैयारियों के सिलसिले में मुंबई दहिसर के जम्बो कोविड सेंटर की डॉक्टर दीपा श्रेयन ने बताया कि जम्बो कोविड सेंटर में तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर का हमें काफी अच्छा अनुभव मिला है।

कोरोना के नए वैरिएंट से जरने की जरूरत नहीं है

डॉक्टर श्रेयन ने कहा, अब किसी भी नई बीमारी से निपटने में हमें कोई दिक्कत नही होगी। नए वैरिएंट ओमीक्रोम आने के बाद सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का आदेश दिया है जिसको लेकर हमारी पूरी तैयारियां हैं। जैसी भी स्थिति बनेगी हम उससे निपटने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल ओमिक्रोम से किसी को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह उतनी तीव्रता वाली बीमारी नहीं है, बल्कि सभी को सावधान रहकर महानगरपालिका बताई जा रही गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए और वैक्सिन की दोनों डोज जरूर लगावा चाहिए।

इसे भी पढ़ें: घोड़े की एंटीबॉडी से बन रही है दवा, महाराष्ट्र के कोल्हापुर कंपनी का दावा- “90 घंटे में ठीक होगा कोरोना”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here