Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मुंबई में शिवसेना यूबीटी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिलकर विपक्षी एकता पर बात की।इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो केंद्र में हैं वो देश के लिए काम नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब समझ लीजिए इतिहास बदल रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि वह मीडिया के साथियों को कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन आज इस पर भी कब्जा है। अलग-अलग राज्यों में दूसरी पार्टी के लोगों ने जो काम किया है। उसकी कोई चर्चा नहीं होती है। देश के हित में जरूरी है कि यह आगे बढ़े। आपस में किसी तरह का विवाद नहीं हो, लेकिन कोशिश क्या हो रही है कि समाज में एक तरह का विवाद पैदा हो, जो नहीं होना चाहिए। हिंदू-मुस्लिम या किसी जाति के हों सबको एकता में रहना चाहिए। हमलोग तो यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एक साथ मिलकर काम करेंगी।

Mission 2024: बहुत से लोगों से बात हुई
Mission 2024: विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत से लोगों से बात हो गई है। आज वह मुंबई आए हैं तो यहां भी बात हुई है।आगे जो करना होगा वो करेंगे। उद्धव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनका और मेरा विचार तो एक ही है न। देश के हित में काम करना है। इन्होंने आज ही का समय दिया था। अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी।
Mission 2024: NCP प्रमुख शरद पवार से मिले नीतीश
Mission 2024: इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार से सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। इस मौके पर संवददाताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है। देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं।इस मौके पर शरद पवार ने भी देशहित में इसे एक बेहतर कदम बताया।
संबंधित खबरें
- “सपा को रामचरितमानस अच्छा नहीं लगता, ये लोग डकैतों को अपने गले का हार बनाकर…”, चित्रकूट में बोले CM Yogi
- Madhya Pradesh News: खरगोन में यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार; 15 लोगों की मौत, 25 घायल