Lucknow Crime: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे का बुधवार को लखनऊ में उनके घर में फंदे से लटका शव मिला है । प्रारंभिक जांच में आत्महत्या से मौत होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कौशल किशोर भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। वे संसद में मोहनलालगंज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह वर्तमान में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
Lucknow Crime: मंत्री का विवादित बयान
किशोर ने हाल ही में उस समय विवाद खड़ा कर दिया था, जब श्रद्धा वाकर हत्याकांड के बारे में बात करते हुए उन्होंने टिप्पणी की थी कि शिक्षित लड़कियों को लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं आना चाहिए।

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस ने सभी को स्पॉट से दूर रखा है। जिस कमरे में सुसाइड की है, उस कमरे को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। वहां किसी को भी एंट्री नहीं है। कमरे में सुसाइड नोट मिला है या नहीं ये कह पाना अभी मुश्किल होगा, क्योंकि कोई भी अधिकारी और परिजन बोलने को तैयार नहीं है। मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और बीजेपी के नेता पहुंच गए हैं। स्थानीय लोग भी भारी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:
- Crimea Bridge Blast: रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला पुल भारी विस्फोट से ढहा, लगी भीषण आग; दखें VIDEO
- Crime in Delhi: “मार दिया है, लाश उठा लो…”, घर के बाहर मनीष की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में तनाव