फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन और जर्मनी समेत 8 टीमें होंगी आमने-सामने, यहां जानें मैच की टाइमिंग

आज का पहला मुकाबला मोरक्को और क्रोएशिया के बीच होगा।

0
164
FIFA WC 2022: आज स्पेन और जर्मनी समेत 8 टीमें होंगी आमने-सामने, यहां जानें टाइमिंग
FIFA WC 2022: आज स्पेन और जर्मनी समेत 8 टीमें होंगी आमने-सामने, यहां जानें टाइमिंग

FIFA WC 2022: कतर की मेजबानी में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज चार मुकाबले खेले जाएंगे। फैन्स की नजर लगातार इन मुकाबलों पर बनी हुई है। जर्मनी, स्पेन, क्रोएशिया और बेल्जियम जैसी बड़ी टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है। वहीं, फैन्स को मैच का बेसब्री से इंतजार है। 4 बार वर्ल्ड कप की विजेता रही जर्मनी का मुकाबला जापान से होगा। वहीं, 2010 में विजेता रही स्पेन की टीम कोस्टारिका से भिड़ेगी। आइए जानते हैं कौन सी टीम का सामना किससे होगा…

1- जर्मनी बनाम जापान

FIFA WC 2022: आज स्पेन और जर्मनी समेत 8 टीमें होंगी आमने-सामने, यहां जानें टाइमिंग
FIFA WC 2022:

गौरतलब है कि शाम 6:30 बजे यह मैच शुरू होगा। खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। जर्मनी टीम इस समय फीफा रैंकिंग में 11वें स्थान पर है। वहीं, जापान की फीफा रैंकिंग 24 है। दोनों ही टीमें ग्रुप-ई में शामिल हैं।

2- स्पेन बनाम कोस्टारिका

स्पेन और कोस्टारिका की टीमें भी ग्रुप-ई में मौजूद हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल थुमाना स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला रात 9:30 बजे शुरू होगा। बता दें कि स्पेन फीफा रैंकिंग में 7वें स्थान पर है। जबकि कोस्टारिया की टीम 31वें रैंकिंग पर है।

FIFA WC 2022: आज स्पेन और जर्मनी समेत 8 टीमें होंगी आमने-सामने, यहां जानें टाइमिंग
FIFA WC 2022:

3- मोरक्को बनाम क्रोएशिया

बता दें कि आज का पहला मुकाबला मोरक्को और क्रोएशिया के बीच होगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। यह मुकाबला अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा। फीफा रैंकिंग में क्रोएशिया 12वें स्थान पर है। जबकि मोरक्को 22वें पायदान पर है। दोनों टीमें ग्रुप-एफ का हिस्सा हैं।

4- बेल्जियम बनाम कनाडा

FIFA WC 2022: आज स्पेन और जर्मनी समेत 8 टीमें होंगी आमने-सामने, यहां जानें टाइमिंग
FIFA WC 2022:

बेल्जियम की टीम आज कनाडा से काटे की टक्कर होने वाली है। कनाडा फीफा रैंकिंग में 41वें पायदान पर है। इनके बीच ये मुकाबला अहमद बिन अली स्टेडियम में टकराएंगी। ये मैच रात साढ़े 12 बजे से शुरू होगा। यह दोनों टीमें ग्रुप-ई का हिस्सा हैं।

FIFA WC 2022: यहां देखें मुकाबले

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स 18 1 और स्पोर्ट्स 18 1HD चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होंगे। आप इन्हें जियो सिनेमा एप पर भी इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

फीफा वर्ल्ड कप में पत्रकार के टी-शर्ट पहनने पर एतराज! स्टेडियम में जाने से रोका, मोबाइल भी छीना

FIFA World Cup 2022: मेसी भी न आए अर्जेंटीना के काम, सऊदी अरब ने 2-1 से रौंदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here