Maharashtra Politics News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार ने मंगलवार रात अपने निवास स्थान पर रात्रिभोज रखा था, जिसमें महाराष्ट्र से जुड़े तमाम पार्टियों के नेता रात्रिभोज में पहुंचे। बता दें कि राजधानी दिल्ली में अपने आवास 6 जनपथ पर महाराष्ट्र के विधायकों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत भी शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि ये डिनर पार्टी ऐसे समय पर हुई है, जब संजय राउत के ठिकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए विधायकों को लोकसभा सचिवालय द्वारा एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली बुलाया गया है। इन विधायकों की 5 अप्रैल से 6 अप्रैल को ट्रेनिंग है।
Maharashtra Politics News: शरद पवार ने दिल्ली में दी डिनर पार्टी
मंगलवार शाम को राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने इन विधायकों को अपने निवास पर चाय पर बुलाया था। इसलिए अवसर को खास बनाने के एक डिनर पार्टी रखी गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इस डिनर पार्टी के बाद महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं। संजय राउत लगातार केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर हमलावर रहते हैं। ऐसे में नितिन गडकरी का उनके रात्रिभोज में शामिल होना एक नया सियासी समीकरण कहा जा रहा है।
बता दें कि शरद पवार के डिनर पार्टी में एनसीपी (NCP), शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Indian National Congress) और भाजपा (Bharatiya Janata Party) के विधायकों को भी आमंत्रित किया गया था। इस हिसाब से पार्टी में चारों पार्टियों के विधायक और कुछ चुनिंदा सांसद शामिल हुए थे।
संबंधित खबरें: