Kolkata News: कोलकाता से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल (Institute of Neuro Science Hospital) से एक मरीज वार्ड से बाहर निकलकर अस्पताल के टेरेस के एक ऊंचे किनारे पर बैठ गया। मरीज को बार- बार वहां से उतरने के लिए मनाया जा रहा था लेकिन मरीज मानने को तैयार नहीं था। मरीज को उतारने के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी भी लाई गई थी। लेकिन वह दो घंटे से अधिक समय तक वहां बैठा रहा, एक पुलिस अधिकारी ने अंत में वह 7वीं मंजिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि ये मरीज आखिरकार किस कारण से वार्ड से निकलकर ऊंचाई वाली खतरनाक जगह पर बैठा था।
Kolkata News: मरीज बार- बार मरने की दे रहा धमकी
दमकल अधिकारी शुभंकर घोष ने बताया कि हमने कई गद्दे, जाल भी बिछाए था, मरीज वहीं क्यों बैठा है इस बारे में कुछ नहीं बता रहा था, वह वर्दी पहने लोगों को अपने पास नहीं आने दे रहा था। उसे किस बात का तनाव है इसका तभी पता चल पाया। अधिकारियों ने बताया कि करीब 1 बजकर 10 मिनट पर वह गिर गया और उतरने से पहले कम से कम वह दो बार नीचे की मंजिल के छज्जे से टकराया। इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से वह “बहुत गंभीर रूप से घायल” हो गया है।
बताया जा रहा है कि मरीज सुबह के समय अस्पताल की खिड़की से निकलकर छज्जे पर जा बैठा था। वहीं जब लोगों ने उसे वहां बैठा हुआ देखा तो फौरन दमकल विभाग को सूचना दी गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने इमारत के पास जमीन पर सोफा, कुशन और अन्य नर्म सामान रखा, लेकिन मरीज जमीन पर गिर गया।
संबंधित खबरें: