Jammu News: जम्मू-कश्मीर के सिधरा में एक ही परिवार के 6 सदस्यों का शव घर में बरामद हुआ है। इस मामले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। हालांकि, इन लोगों की मृत्यू की वजह की पता नहीं लग पाया है। मृतकों में 2 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई है।

Jammu News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने इस मामाले की बारीकी से जांच करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियां नसीमा अख्तर और रूबीना बानो, बेटा जफर सलीम और दो रिश्तेदार नूर उल हबीब और सजाद अहमद के तौर पर हुई है।
Jammu News: टारगेट किलिंग अब भी जारी
वहीं, जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला अब भी जारी है। हाल ही में एक गैर-कश्मीरी को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा था और बीते मंगलवार को बगान में काम कर रहे दो कश्मीरी पंडित भाइयों को इन आतंकियों ने अपना निशाना बना लिया।

इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी पहचान सुनील कुमार भट्ट के तौर पर हुई थी जबकि उसका भाई पिंटू घायल हो गया। इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
संबंधित खबरें:
- Jammu & Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने की एक कश्मीरी पंडित की हत्या, चलाई अंधाधुंध गोलियां
- Maharashtra Gondia Train Accident: महाराष्ट्र में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, तीन बोगी पटरी से उतरीं, 50 से ज्यादा लोग घायल