Rajouri Encounter: जम्मू कश्मीर के रजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, चार जवान घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पिछली गनफाइट्स
बता दें कि इससे पहले बारामूला जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस ने कहा कि एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार मारे गए दो आतंकवादी स्थानीय थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से संबंधित थे। उनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “दोनों स्थानीय आतंकवादी थे, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से संबंधित थे और उनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई थी। दोनों मार्च 2023 में आतंकवाद में शामिल हो गए थे। आगे की जांच जारी है।” बुधवार को कुपवाड़ा में पिचनाड माछिल सेक्टर के पास जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद दो आतंकवादी मारे गए।
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मुसावी ने कहा कि कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एलओसी के माछिल सेक्टर की ओर एक आतंकवादी लॉन्च पैड से संभावित घुसपैठ के बारे में प्रदान की गई विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था। उन्होंने कहा , “इस बीहड़ और अत्यंत कठिन क्षेत्र में एक अच्छी तरह से समन्वित काउंटर-घुसपैठ ग्रिड लगाया गया था। भारतीय सेना और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप), कुपवाड़ा सहित कई अतिरिक्त हमले संभावित मार्गों के साथ किए गए थे।”
यह भी पढ़ें:
- Srinagar Encounter में शहीद हुए CRPF जवानों पर हमले में शामिल दो आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान
- Punjab Encounter: बटाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़; करीब 70 राउंड चलीं गोलियां, 1 गिरफ्तार