DELHI GOVT VACANCIES : राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG VINAY KUMAR SAXENA) ने सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज यानी शुक्रवार (30 अगस्त) को एलजी विनय कुमार ने ऐलान किया है कि दिल्ली में बंपर भर्तियां आने वाली हैं। उन्होंने स्वयं जानकारी दी है कि आने वाले सात महीनों के भीतर 20 हजार लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने आज 628 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस लिस्ट में 27 डॉक्टर भी शामिल थे।
दिल्ली के अलग-अलग सरकारी विभागों और डीडीए (DDA) में नियुक्त हुए उम्मीदवारों को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने नियुक्ति पत्र सौंपा और कहा “पिछले 2 सालों में हमने DSSSB द्वारा 17,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। आज 628 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जो अलग-अलग विभागों से हैं। इनमें 27 डॉक्टर भी शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के बाद, डीएसएसएसबी द्वारा अगले साल मार्च (2025) तक 20,000 अन्य सरकारी रिक्तियों (VACANCIES) को भरे जाने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली सरकार के विभागों में भारी रिक्तियों में काफी कमी आएगी। अलग-अलग विभागों में 25,000 से अधिक पद खाली हैं।”
इसके अलावा, सभी नए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने से पहले बधाई देते हुए एलजी विनय कुमार ने कहा, “हम सरकारी नौकरियों में तदर्थवाद (Adhocism) को समाप्त करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष तरीके से योग्य उम्मीदवारों के लिए अवसर पैदा करने पर माननीय प्रधान मंत्री के जोर के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
नई भर्तियों से शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर कितना कम होगा ?
वहीं, अगर देश में बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर बात करें तो आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey) के मुताबिक, 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत रही। पुरुषों के लिए बेरोजगारी दर 5.8 फीसदी थी। और इसी अवधि के दौरान महिला के लिए बेरोजगारी दर 9.0 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही में ओवरऑल बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत ही थी। एलजी विनय कुमार ने दावा तो किया है कि आने वाले 7 महीनों में 20000 भर्तियां और कारवाई जाएंगी लेकिन इससे बेरोजगारी दर (दिल्ली में) कितना कम होगा ये तो रिक्तियों पर नियुक्ति के बाद ही साफ हो पाएगा।