Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल के Birbhum में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या सोमवार को 9 हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीरभूम हिंसा में घायल हुई एक महिला का उपचार पिछले एक सप्ताह से चल रहा था, सोमवार को उसकी मौत हो गई है। मृतका का नाम नजमा बीबी है और घटना में उसका 65 प्रतिशत से अधिक शरीर जल गया था जिसके कारण उसने दुनिया को अलविदा कह दिया।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में हिंसा के कारण लगभग आठ लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गये थे। यह घटना टीएमसी नेता भादू शेख की कथित हत्या के तुरंत बाद हुई थी। बता दें कि सोमवार को मरने वाली नजमा बीबी उन्हीं घायलों में एक थी।
Birbhum Violence पर भाजपा सांसदों से चर्चा करेंगे PM Modi
बीरभूम की हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ टीएमसी पर आक्रामक है। बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने इस हिंसा को लेकर अपनी आवाज उठाई है। इसको लेकर कल बंगाल की विधानसभा में हाथापाई तक की नौबत आ गई। जिसके कारण पांच बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया। पश्चिम बंगाल की विधानसभा में हुए हंगामे के बाद पीएम मोदी आज राज्य के भाजपा सांसदों से मुलाकात करेंगे और बीरभूम की घटना और राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करेंगे।
कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच सीबीआई की टीम कर रही है। वहीं घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़ितों के परिवारों से मिली थीं और उन्हें 5 लाख रुपये का चेक सौंपा था। साथ ही उन्होंने घरों के पुनर्निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और नौकरी देने का भी आश्वासन दिया था।
यह भी पढ़ें: