Madhya Pradesh में कोरोना एक बार फिर अपना सर उठाने लगा है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं। इनमें भोपाल में लगातार छठे दिन सबसे ज्यादा आज भी 8 पॉजिटिव मिले हैं।
बीते 6 दिनों में प्रदेश में कुल 88 पॉजिटिव केस आए हैं। जिनमें अकेले केवल भोपाल से 54 मामले सामने आये हैं। कुल मिलाकर 60 फीसदी से ज्यादा केस अकेले भोपाल में आ आये हैं।
इदौर में बीते 6 दिनों में कोरोना के कुल 22 केस हुए दर्ज
स्थितियां इशारा कर रही हैं कि भोपाल तेजी से कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। वहीं अगर इंदौर की बात करें तो वहां की खबरें भी मायूस करने वाली हैं, इदौर में बीते 6 दिनों में कोरोना के कुल 22 केस दर्ज किये गये हैं।
भोपाल में बढ़ते केस को देखते जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने सख्त कदम उठाते हुए बिना मास्क घूमने वालों पर जुर्माने को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह से सजग हैं
वहीं इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के नए कोरोना वैरिएंट Omicron को लेकर पूरी तरह से सजग है।
वैसे शुक्र है कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के इस नये खतरनाक वैरिएंट का कोई भी केस नहीं मिला है। पिछले 24 घंटों में 15 नए केस मिलने के साथ खुशी की बात यह है कि 9 लोग कोरोना के खिलाफ युद्ध में कामयाब रहे और स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 134 है।
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh भी कोरोना के नये वैरिएंट Omicron से हुआ चौकन्ना, बिना मास्क लगाए लोगों पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना