Chhattisgarh: मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में वेतन न मिलने से शिक्षक दे रहे हैं लगातार इस्‍तीफा, Parents बोलें- बच्‍चों का भविष्य हुआ अंधकारमय

0
1044
DAV Mukhyamantri Public School (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Chhattisgarh के दंतेवाड़ा (Dantewada) में स्थित “DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ” (DAV Mukhyamantri Public School) में बीते 13 माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते 4 शिक्षक रिजाइन कर जा चुके हैं और मिली जानकारी के मुताबिक और भी कई शिक्षक रिजाइन देने वाले हैं। जिसे देखते हुए विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन दिया गया। बड़ी संख्या में अभिभावकों ने दंतेवाड़ा कलेक्टर से मुलाकात की एवं जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आग्रह किया है। DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 1023 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और 25 शिक्षक हैं।

छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है

SCHOOL से शिक्षकों के इस्‍तीफे देने पर अभिभावकों का कहना है कि वेतन न मिलने के चलते शिक्षक एक-एक कर रिजाइन देकर जाने लगे हैं वहीं इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। ज्यादातर शिक्षक अन्य शहरों से है जो दंतेवाड़ा में किराए के मकान में रहते हैं। उन्‍हें वेतन न मिलने के चलते वे मकान किराया देने, राशन खरीदने एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान खरीदने में सक्षम नहीं है व मानसिक तनाव महसूस करते हैं। आर्थिक तंगी झेल रहे हैं शिक्षक मानसिक तनाव में हैं तो वो बच्चों को कैसे शिक्षित कर पाएंगे?

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh बना स्वच्छतम राज्य, Kumar Vishvas ने दी इंदौर को बधाई, कहा- जो सफ़ाई आपने प्रारम्भ की है उसे अनवरत रखें

Chhattisgarh: पेट्रोल-डीजल पर Tax कम करने को लेकर BJP ने किया प्रदर्शन, बघेल सरकार को बताया तानाशाह