Chhattisgarh News: Maro Nagar Panchayat Elections को लेकर Bemetara प्रशासन तैयार, 20 को है मतदान

0
591
Maro Nagar Panchayat Elections

Chhattisgarh News: Bemetara के मारो नगर पंचायत चुनाव (Maro Nagar Panchayat Elections) में 20 दिसंबर को मतदान होना है। मारो के 15 वार्डों में मतदान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी को लेकर आज पुलिस और प्रशासन ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला है। 15 वार्डों में 4,416 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें भाजपा, कांग्रेस एवं निर्दलीय समेत कुल 40 प्रत्याशियों ने भाग लिया है। 20 तारीख को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा।

फ्लैग मार्च निकाल कर प्रशासन ने लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है। साथ ही एसपी ने कहा कि शाम 5:00 बजे तक जो इस नगर पंचायत के मतदाता नहीं है वो इस इलाके को छोड़ दें…अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बेमेतरा जिले के मारो नगर पंचायत में 20 तारीख को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

BJP-Congress आमने-सामने आए थे

बता दें कि मारो नगर पंचायत हमेशा से विवादित रही है, हर बार जब चुनाव होता है, तब यहां जमकर बवाल होता है। 2 दिन पहले ही राज्‍य की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच जमकर बहस हुई थी, जिसे देखते हुए यहाँ पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके। अब देखने वाली बात होगी कि 20 दिसंबर को कितने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होता है।

चुनाव के मुख्‍य चरण :

27 नवंबर से नामांकन
3 दिसंबर को नाम वापसी
6 दिसंबर को नाम वापसी
20 दिसंबर को मतदान
23 दिसंबर को मतगणना

4 नगर निगम :-

नगरपालिक निगम बीरगांव
नगरपालिक निगम भिलाई
नगरपालिक निगम रिसाली
नगरपालिक निगम भिलाई चरौदा

5 नगर पालिका :-

नगरपालिका परिषद् खैरागढ़
नगरपालिका परिषद् बैकुंठपुर
नगरपालिका परिषद् शिवपुरचरचा
नगरपालिका परिषद् सारंगढ़
नगरपालिका परिषद् जामुल

6 नगर पंचायत :-

नगर पंचायत मारो
नगर पंचायत प्रेमनगर
नगर पंचायत कोंटा
नगर पंचायत भैरमगढ़
नगर पंचायत भोपालपटट्नम
नगर पंचायत नरहरपुर

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: राज्‍य में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने पर लगाई गई योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here