यूपी में फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। यह फेरबदल संगम के शहर प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले के मद्देनजर किया जा रहा है। सूबे के डिप्टी सीएम और माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्री डा दिनेश शर्मा ने एक बैठक बुलाई है। इसी बैठक में नया कार्यक्रम तय किया जाएगा।

डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा ने प्रयागराज में अफसरों के साथ बैठक के बाद बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहले से निर्धारित तिथि पर ही शुरू होंगे। सिर्फ उन तारीखों पर होने वाली परीक्षाओं को बदला जाएगा, जब प्रयागराज के कुंभ मेले में प्रमुख स्नान पर्व पड़ेंगे। इतना ही नहीं प्रमुख स्नान पर्वों से एक दिन पहले और एक दिन बाद भी परीक्षाएं नहीं कराए जाएंगे।

डिप्टी सीएम के मुताबिक कुंभ मेला क्षेत्र के आस पास के कॉलेजों को अब परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जाएगा। जो कालेज परीक्षा केंद्र बन चुके हैं, उन्हें बदल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि बोर्ड के एग्जाम पहले की तरह ही सोलह कार्य दिवसों पर ही होंगे। सिर्फ कुंभ की वजह से कुछ तारीखों में फेरबदल किया जाएगा। कुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों और संभावित भीड़ की जानकारी के लिए रविवार को यूपी बोर्ड के अफसरों की प्रयागराज के डीएम के साथ बैठक होगी।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि इस बार की परीक्षा में नकल को लेकर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब यूपी के डिग्री कॉलेजों में भी यूपी बोर्ड की तरह ही दूसरे कॉलेजों में सेंटर बनाकर परीक्षाएं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here