Blast in West Bengal: घर में बम बनाने के दौरान विस्फोट; 2 TMC नेताओं की मौत, BJP ने लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार, हादसे में टीएमसी के कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यहां देसी बम मिला है जिससे ये धमाका हुआ।

0
94
Blast in West Bengal: घर में बम बनाने के दौरान विस्फोट; 2 TMC नेताओं की मौत, BJP ने लगाया आरोप
Blast in West Bengal: घर में बम बनाने के दौरान विस्फोट; 2 TMC नेताओं की मौत, BJP ने लगाया आरोप

Blast in West Bengal: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के भूपतिनगर में टीएमसी नेता राजकुमार के घर में बम धमाका होने हड़कंप मच गया। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने इस हादसे पर गंभीर आरोप लगाए है कि बम बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है। मगर इन आरोपों पर टीएमसी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल सभी ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।

बता दें कि ये हादसा ऐसे वक्त में हुआ है जब अभिषेक बनर्जी की सभा भूपतिनगर में होने वाली है। जानकारी के अनुसार, हादसे में टीएमसी के कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यहां देसी बम मिला है जिससे ये धमाका हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिदनापुर थाना अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हादसा करीब रात 11 बजे हुआ जिसमें अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हो गया।

Blast in West Bengal: घर में बम बनाने के दौरान विस्फोट; 2 TMC नेताओं की मौत, BJP ने लगाया आरोप
Blast in West Bengal:

Blast in West Bengal: बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप

इस बम धमाके को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि टीएमसी नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था। बीजेपी का कहना है कि आने वाले महीनों में पंचायत चुनाव है और टीएमसी की यह हंगामा करने की नीति के तहत है। बीजेपी ने इस मामले में NIA जांच की मांग की है।

Blast in West Bengal: घर में बम बनाने के दौरान विस्फोट; 2 TMC नेताओं की मौत, BJP ने लगाया आरोप

बता दें कि हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। टीएमसी के बूथ सभापति राजकुमार और विश्वजीत गायन का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस और टीएमसी नेताओं की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: