Bihar Politics: “एक बार फिर भ्रष्टाचार की गोद में जा बैठे नीतीश कुमार”, बिहार में सियासी उलटफेर पर रविशंकर प्रसाद ने कसा तंज

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें एक बड़ा नेता बनाया है, लेकिन अब एक बार फिर से वो भष्ट्राचार की गोद में जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि 2017 का नीतीश का बयान उठा कर देख लिया जाए, उन्होंने RJD के लिए क्या कहा था।

0
278
Bihar Politics:
Bihar Politics: "एक बार फिर भष्ट्राचार की गोद में जा बैठे नीतीश कुमार", बिहार में सियासी उलटफेर पर रविशंकर प्रसाद से कसा तंज

Bihar Politics: बिहार में आए सियासी घमासान के बाद पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। 9 अगस्त को जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन से हाथ मिला लिया और इसी के साथ प्रदेश में अब महागठबंधन की सरकार आज बनने जा रही है।

इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार को ‘बेवफा’ बताया है। बीजेपी के कई नेता नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे हैं। उन पर विश्वासघात और धोखेबाजी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया है।

Bihar Politics: "एक बार फिर भष्ट्राचार की गोद में जा बैठे नीतीश कुमार", बिहार में सियासी उलटफेर पर रविशंकर प्रसाद से कसा तंज
Bihar Politics

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें एक बड़ा नेता बनाया है, लेकिन अब एक बार फिर से वो भ्रष्टाचार की गोद में जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि 2017 का नीतीश का बयान उठा कर देख लिया जाए, उन्होंने RJD के लिए क्या कहा था। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में मोदी की लहर थी जिससे आप चुनाव जीते थे, क्योंकि 2014 में आपकी सिर्फ 2 सीटें आई थीं।

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी ने खूब प्रचार किया था। तब आपसे ज्यादा सीटें हमारी आई थीं, फिर भी पार्टी ने आपको सीएम की कुर्सी पर बैठाया था। बीजेपी ने नीतीश को अपने कंधों पर बड़ा नेता बनाया था। उन्हें रेल मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया। रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि अरुण सिंह ने हफ्ते भर पहले घोषणा की थी कि नीतीश कुमार के चेहरे पर बीजेपी 2025 का चुनाव लड़ेगी। आखिर ये खिचड़ी क्या है और कब से पक रही थी?

Bihar Politics: "एक बार फिर भष्ट्राचार की गोद में जा बैठे नीतीश कुमार", बिहार में सियासी उलटफेर पर रविशंकर प्रसाद से कसा तंज
Nitish Kumar

Bihar Politics: बिहार की जनता के साथ हुआ धोखा- संजय जायसावल

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे जनता के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि BJP ने 74 सीट जीतने के बाद भी वादे के मुताबिक नीतीश कुमार को NDA गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाया था। यह बिहार की जनता और BJP के साथ धोखा है, जनता के फैसले का उल्लंघन है।

Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने नीतीश को कहा- प्रधानमंत्री बनने की चाह में तेजस्वी के साथ गए “पलटू राम”

Bihar Politics: "एक बार फिर भष्ट्राचार की गोद में जा बैठे नीतीश कुमार", बिहार में सियासी उलटफेर पर रविशंकर प्रसाद से कसा तंज
Bihar Politics

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमारा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर कई ट्वीट शेयर किए। उन्होंने नीतीश पर वार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना था। निगाहें थी पीएम कुर्सी पर। एनडीए को जनता ने वोट किया था और उन्होंने विश्वासघात किया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि नीतीश अपने दम पर सीएम नहीं बन सकते, पीएम का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं नीतीश कुमार इसलिए तेजस्वी के साथ गए ‘पलटू राम’।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here