Bihar Panchayat Election 2021 Result: छठे चरण की मतगणना जारी, 26 हजार 200 पदों के लिए हुए हैं मतदान

0
656
Bihar Panchayat Election 2021 Result
Bihar Panchayat Election 2021 Result

Bihar Panchayat Election 2021 Result: बिहार पंचायत चुनाव में आज नतीजों का दिन है। छठे चरण की सीटों पर आज से गिनती शुरू हो गई है। 37 जिलों के 57 प्रखंडों में तीन नवंबर को हुए चुनाव के बाद सभी सीटों पर 13 नंवबर से गिनती शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है। सभी सीटों पर शनिवार को सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना आज से शुरू होगी और रविवार को भी जारी रहेगी।

तारीख को बढ़ाया आगे

ऐसा पहली बार है कि किसी चरण की वोटिंग के दस बजे बाद नतीजे जारी किए जा रहे हैं। दीपावली और छठ को ध्यान में रखते राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तारीख को आगे बढ़ा दिया था।

26 हजार पदों के लिए हुए मतदान

बता दें कि छठे चरण में 26 हजार 200 पदों के लिए मतदान हुए हैं। इस चरण में 3540 पदों पर तो निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 135 उम्मीदवारों, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3403 पदों, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक और पंचायम समिति सदस्य पद पर एक उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

देखें पूरी सूची

छठे चरण में 26 हजार 200 पदों पर मतदान हुए हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 11,592, मुखिया के 848, पंचायत समिति सदस्य के 1186, जिला परिषद सदस्य के 134, ग्राम कचहरी पंच के 11,592, सरपंच के 848 पदों पर मतदान हुए हैं। इसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 43,840 तो महिला उम्मीदवारों की संख्या 50,348 है।

यह भी पढें:

जहरीली शराब पीने से बिहार में हुई दर्जनों लोगों की मौत, जानें शराब कैसे हो जाती है जहरीली?

बिहार के गौरव और मजदूरों के श्रम का मीठा फल “मखाना” का एक संक्षिप्त परिचय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here