Bhopal में तीन साल की मासूम को पांच आवार कुत्तों ने नोच खाया, देखें दर्दनाक वीडियो

0
758
Bhopal Dog Attack
Bhopal Dog Attack

भोपाल (Bhopal) शहर के बागसेवनियां के अंजलि विहार फेस-2 में तीन साल की एक मासूम बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों (Bhopal Dog Attack) द्वारा घेरकर हमला करने और बच्ची को बुरी तरह नोंचने की घटना प्रकाश मे आई है। घटना बीते शनिवार की शाम की है। बच्ची के पिता राकेश बंसल उपरोक्त कवर्ड कैम्पस के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं। बच्ची पास ही खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुये हैं और शरीर मे कई जगह चोट भी लगी है। बच्ची को तत्काल उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Bhopal में आवार कुत्तों का शिकार हुई बच्ची

Bhopal Dog Attack
Bhopal Dog Attack

पीड़ित बच्ची गुड्डी के पिता राकेश बंसल ने मीडियो को बताया कि यह कुत्ते बहुत खतरनाक है। गली के कुत्ते इससे पहले भी कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं। पिता ने बताया कि बच्ची सड़क पर खेल रही थी। तभी पांच कुत्ते उसे घरने लगे बच्ची जब भागने की कोशिश करने लगी थो। उस पर टूट पड़े। आवार कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।

घटना शनिवार के शाम 4 बजे के आस पास हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची को दौड़ाते हुए पांच आवार कुत्ते आते हैं। पहले बच्ची उनसे बचने की कोशिश करती है लेकिन जब वह जमीन पर गिर जाती है, तो कुत्ते उसपर हमला कर देते हैं। कुछ समय बाद एक आदमी कुत्तों के आतंक से बच्ची को बचाता है।

Bhopal नगरनिगम से मांगा जवाब

Bhopal Nagarnigam
Bhopal Nagarnigam

इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नगर निगम, आयुक्त भोपाल एवं जिला प्रशासन भोपाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अगले सात दिन में इस घटना पर जवाब मांगा है। आयोग द्वारा नगर निगम, आयुक्त भोपाल को निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है।

  1. एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम 2001 के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी।
    अ. वर्ष 2021 में कितने आवारा कुत्तों को स्टरलाईज्ड किया गया ? इसकी वार्डवार जानकारी दें।
    ब. कितने रैबिड आवारा कुत्तों को शहर की सडकों से बाहर किया गया ? इसकी भी वार्डवार जानकारी दें।
    स. एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम के तहत मानिटरिंग कमिटी की मासिक बैठकों की कापी।
  2. आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं का वार्डवार विवरण और प्रत्येक घटना पर निगम द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी।
  3. वर्तमान घटना में पीडित बच्ची के पिता को दी गई क्षतिपूर्ति राशि की
  4. वर्तमान घटना में पीडित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट की कापी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here