Bengal SSC Scam: ममता के एक्शन पर बोले पार्थ चटर्जी…’वक्त बताएगा’

तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से हटाए जाने के बाद पार्थ का दुख छलका है। उन्होंने कहा कि, 'ये उनके खिलाफ साजिश हो रही है।'

0
231
Bengal SSC Scam: ममता के एक्शन पर बोले पार्थ चटर्जी…'वक्त बताएगा'
Bengal SSC Scam: ममता के एक्शन पर बोले पार्थ चटर्जी…'वक्त बताएगा'

Bengal SSC Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी पर ईडी ने अपना शिंकजा कस लिया है जिसके बाद उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में ले लिया है। पार्थ चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता सरकार में बतौर शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। मगर ईडी के एक्शन के बाद पार्थ को ममता बनर्जी ने अपनी सरकार में मंत्री पद से हटा दिया है। इस पूरे विवाद के बारे में इतने दिनों बाद आज पार्थ ने प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे ममता बनर्जी के उनपर किए एक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा,”ये वक्त बताएगा”।

Bengal SSC Scam: ममता के एक्शन पर बोले पार्थ चटर्जी…'वक्त बताएगा'
Partha Chatterjee Arrested

वहीं, ईडी की कस्टडी में पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से लगातार नोटों का अंबार मिल रहा है। ईडी ने अभी तक अर्पिता के चार घरों पर छापेमारी की है। जहां से 50 करोड़ के करीब कैश मिला है और कई किलो सोना भी जब्त किया गया। पार्थ चटर्जी ने पूछताछ में पैसों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनका इन पैसों से कोई लेना- देना नहीं है। हालांकि अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की पूछताछ में सारा सच उगल दिया है। उनका कहना है कि ये सारे पैसे पार्थ चटर्जी के हैं।

Bengal SSC Scam: ममता के एक्शन पर बोले पार्थ चटर्जी…'वक्त बताएगा'
Bengal SSC Scam

शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। ईडी लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। ऐसे में टीएमसी ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। ममता बनर्जी ने पहले तो पार्थ का बचाव करते हुए कहा था कि ये सारे पैसे अर्पिता मुखर्जी के हैं। मगर दूसरी बार जब ईडी की छापेमारी में पैसों का अंबार मिला तो टीएमसी ने उनका साथ छोड़ दिया।

सीएम ममता बनर्जी ने पार्थ पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनसे मंत्री का पद छीन लिया है। पार्टी उनका किसी भी तरह से बचाव नहीं कर रही है और ना ही उनसे किसी तरह का संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

Bengal SSC Scam: मेरे खिलाफ बड़ी साजिश- पार्थ

Bengal SSC Scam: ममता के एक्शन पर बोले पार्थ चटर्जी…'वक्त बताएगा'
Bengal SSC Scam

तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से हटाए जाने के बाद पार्थ का दुख छलका है। उन्होंने कहा कि, ‘ये उनके खिलाफ साजिश हो रही है।’ पार्थ चटर्जी को आज चिकित्सीय परीक्षण के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया था। जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई को साजिश बताया है। गिरफ्तारी से पहले पार्थ के पास औद्योगिक और संसदीय मामलों का विभाग था।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here