Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी के हैं पैसे, मेरा घर मिनी बैंक की तरह था, मुझे कमरे में जाने की भी इजाजत नहीं थी, ED की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने खोल दिए कई राज

जानकारी है कि अर्पिता के घर से ईडी को तालाशी में डायरी मिली है। माना जा रहा है कि इस डायरी में बंगाल में हुए बड़े घोटालें से जुड़े तार मिल सकते है। अटकले लगाई जा रही है कि इस घोटाले से मिलने वाले काले धन का निवेश उड़िया फिल्मों के निर्माण में किया गया।

0
218
SSC Scam: पार्थ चटर्जी के हैं पैसे, मेरा घर मिनी बैंक की तरह था, मुझे कमरे में जाने की भी इजाजत नहीं थी, ED की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने खोल दिए कई राज
SSC Scam: पार्थ चटर्जी के हैं पैसे, मेरा घर मिनी बैंक की तरह था, मुझे कमरे में जाने की भी इजाजत नहीं थी, ED की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने खोल दिए कई राज

Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में फंसे तृणमूल कांग्रेस और ममता सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता चटर्जी को कोर्ट ने 3 अगस्त के लिए प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा है। ईडी से पूछताछ के दौरान अर्पिता मुखर्जी ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं कि अब पार्थ चटर्जी की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। अर्पिता का कहना है कि उनके घर में छानबीन के दौरान जितना भी कैश मिला है वो सब पार्थ चटर्जी का है। यहीं नहीं उनका कहना है कि इस पैसे से उनका कुछ लेना- देना नहीं है।

download 2022 07 28T120026.785 1
Bengal SSC Scam

सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता ने बताया कि उनका घर एक मिनी बैंक की तरह यूज किया गया है। उनका दावा है कि पार्थ के आदमी ही यहां पैसे लेकर आते थे। कभी- कभी मंत्री पार्थ चटर्जी का आना भी होता था। पार्थ चटर्जी की करीबी रही अर्पिता मुखर्जी का कहना है कि पैसे से भरे कमरे में उन्हें जाने की भी अनुमति नहीं थी, वहां केवल पार्थ और उनके आदमी ही जाते थे।

Bengal SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी ने ईडी के सामने खोले राज

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी कस्टडी में अर्पिता मुखर्जी ने कई काले राज खोले हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ईडी जांच में पूरी तरह से टूट गई हैं और सारा सच उगल रही हैं। अर्पिता ने खुद को निर्दोष बताया है। उनका दावा है कि उन्हें पैसों से भरे कमरे में दाने नहीं दिया जाता था। उनका घर बस पैसे रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

ये सारे के सारे पैसे केवल पार्थ चटर्जी के हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अर्पिता मुखर्जी कल रात को सोई नहीं हैं और वो रो रही हैं। ईडी की पूछताछ में वो पूरी तरह से हार गई हैं। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है।

SSC Scam: पार्थ चटर्जी के हैं पैसे, मेरा घर मिनी बैंक की तरह था, मुझे कमरे में जाने की भी इजाजत नहीं थी, ED की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने खोल दिए कई राज
Bengal SSC Scam

Bengal SSC Scam: अर्पिता के घर से कैश के साथ मिली डायरी

कोलकत्ता स्थित अर्पिता मुखर्जी के घर छानबीन के दौरान कई करोड़ की रकम जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि अर्पिता और पार्थ की दोस्ती 2016 में हुई थी लेकिन गलत गतिविधियां 2 साल पहले शुरू की गई थीं। अर्पिता के घर में जो कैश मिला है उनका इस्तेमाल, एग्जाम, ट्रांसफर, कॉलेजों को मान्यता दिलवाने जैसे कई कामों में किया जाता था।

जानकारी है कि अर्पिता के घर से ईडी को तलाशी में डायरी मिली है। माना जा रहा है कि इस डायरी में बंगाल में हुए बड़े घोटाले से जुड़े तार मिल सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस घोटाले से मिलने वाले काले धन का निवेश उड़िया फिल्मों के निर्माण में किया गया। सूत्रों के अनुसार डायरी में राजनेताओं, फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं सहित कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों का नाम और नंबर लिखे हैं। माना जा रहा है कि इसमें उनके लेन देन का हिसाब भी हो सकता है।

SSC Scam: पार्थ चटर्जी के हैं पैसे, मेरा घर मिनी बैंक की तरह था, मुझे कमरे में जाने की भी इजाजत नहीं थी, ED की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने खोल दिए कई राज
Bengal SSC Scam

Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी के निजी सचिव सुकांत आचार्य को ईडी ने किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में एजेंसी के मुख्यालय में पार्थ चटर्जी के निजी सचिव सुकांत आचार्य को आज फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) की जांच में जुटी ईडी की टीम ने नोटों का एक और जखीरा बरामद किया है। बेलघरिया में ईडी ने 28 करोड़ 90 लाख रुपये और लगभग 5 किलो सोना जब्त किया है। इस कैश को गिनने के लिए कई मशीनों को मंगवाया गया था।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here