कई दिनों भगोड़ा चल रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है।आरोपी बीते शनिवार की शाम से रोड़ेवाल गुरुद्वारे में छिपा हुआ था। उसके बारे में अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के तुरंत बाद पंजाब पुलिस उसे अमृतसर लेकर गई है।जहां से आरोपी को सीधे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाएगा। जेल में पहले से अमृतपाल के तमाम मददगार भी बंद हैं।
गिरफ्तारी से पूर्व भगोड़ा अमृतपाल सिंह पंजाब के मोगा में बने रोडेवाला गुरुद्वारा में नजर आया।वह वहां प्रवचन दे रहा था।

AmritPal Singh Surrender:23 फरवरी को किया था अजनाला थाने पर हमला
मालूम हो कि इसी वर्ष 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर धावा बोला था। दरअसल उसने पुलिस थाने पर एक सहयोगी की रिहाई की मांग को लेकर हमला किया था।इस घटना के बाद पंजाब पुलिस और सरकार की कड़ी आलोचना भी हुई थी।
पप्पलप्रीत सिंह भी दबोचा
‘वारिद पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के गुरु यानी पप्पलप्रीत सिंह को भी बीते 11 अप्रैल को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा जा चुका है।उसके खिलाफ भी (रासुका) यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है।
संबंधित खबरें
- AmritPal Singh Surrender: पकड़ में आया खालिस्तान समर्थक AmritPal Singh, मोगा पुलिस के सामने किया सरेंडर,पंजाब पुलिस की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
- Amritpal Singh को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट, 14 अप्रैल तक पुलिस की सभी छुट्टी रद्द