Will Young ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, इस कैच को देखकर कमेंटेटर्स तक रह गए हैरान, देखें VIDEO

0
245

New Zealand और South Africa के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन कीवी टीम के Will Young ने ऐसा कैच पकड़ा कि जिसें देखकर हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं कमेंटेटर्स ने तो इसे टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट कैच करार दे दिया है। इतना ही नहीं अगर आप भी इस कैच को देखेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि विल यंग ने क्या शानदार कैच पकड़ा हैं। जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

Will Young ने पकड़ा शानदार कैच

साउथ अफ्रीका की टीम जब बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी तो उसी समय विल यंग ने कीवी टीम के लिए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा और मार्को जैनसेन को चलता किया। हैग्ले ओवल में साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन था। मार्को जैनसेन संभलकर खेल रहे थे, लेकिन जैसे ही उनको थोड़ी सी शॉर्ट गेंद मिली तो उन्होंने उसे मिड-विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच के क्षेत्र में खेल दिया।

Will Young

गेंद तेजी से विल यंग के बाएं ओर ट्रेवल कर रही थी, जो कि मिड-विकेट पर खड़े थे। विल यंग तेजी से गेंद के पास गए और एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया। इतना ही नहीं, वे डाइव लगाते हुए बाउंड्री लाइन को भी पार कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया। अपने बाएं हाथ से कैच पकड़कर उन्होंने कंधे के बल नीचे डाइव लगाए और टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।

विल यंग का कैच देखने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रैग मैकमिलान स्पार्क स्पोर्ट पर कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने इस कैच को देखकर कहा कि इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। यहां तक कि उनके साथ भी इस कैच पर भरोसा नहीं कर सकते। वह कहां से आ गया।

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन प्लेमिंग ने कहा कि यह बहुत ही सनसनीखेज काम है। सेंसेशन पीस ऑफ क्रिकेट, क्या शानदार कैच है। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी इयान बिशप ने ट्वीट कर लिखा कि इस कैच को मात देना 2022 में मुश्किल है। यह कैच अद्भुत है।

संबंधित खबरें

Punjab Kings ने IPL 2022 के लिए Mayank Agarwal को सौंपी कमान, फ्रेंचाइजी ने किया आधिकारिक ऐलान

IPL 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच, 26 मार्च को वानखेड़े में खेला जाएगा पहला मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here