Indian Women’s Team की बल्लेबाज Punam Raut का जन्म मुंबई में हुआ था। भारतीय टीम की बल्लेबाज पूनम राउत का जन्म 14 अक्टूबर 1989 में हुआ था। इनके पिता का नाम गणेश राउत है। इनकी उम्र 32 साल है। पूनम को बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रहा है, इसलिए उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया। घरेलू क्रिकेट में वो रेलवे के लिए खेलती हैं।
पूनम को बचपन से क्रिकेट में रूचि होने के कारण उन्होंने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाया। पूनम ने अभी तक भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। वो भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाजों में शुमार हैं। पूनम ने भारतीय टीम में 19 मार्च 2009 को एक दिवसीय क्रिकेट में अपना डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया। उसके बाद उन्हें 2009 में ही पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया। उसके बाद उन्हें 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।
Punam Raut की शिक्षा

पूनम राउत की प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र में एक स्कूल में हुई तथा बाद में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन खालसा कॉलेज न्यू दिल्ली से प्राप्त की पूनम राउत को पढ़ने के साथ-साथ खेल ले भी काफी रुचि थी इसलिए उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में काफी मेहनत किया और अपना भविष्य क्रिकेट के क्षेत्र में बनाया और आज के समय में यह भारतीय महिला टीम की एक शानदार बल्लेबाज है ।
Punam Raut का करियर

पूनम राउत ने अबतक 4 टेस्ट मुकाबले में 44 के औसत से 264 रन बनाए। उनका उच्च स्कोर 130 रन है। वहीं पूनम ने 73 एकदिवसीय मुकाबले में 34.83 के औसत से 2299 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक जड़ा है। एकदिवसीय में उनका उच्च स्कोर नाबाद 109 रन है। टी20 के 35 मुकाबले में उन्होंने 27.65 के औसत से 719 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकला। टी20 में उनका उच्च स्कोर 75 रन है।
Punam Raut का रिकॉर्ड

पूनम राउत भारतीय क्रिकेट टीम की एक ऐसी बल्लेबाज हैं जिन्होंने समय के साथ ही कई सारे रिकॉर्ड भी बनाएं। उन्होंने 2012- 2013 में 16 मैचों में 150 से अधिक की औसत से 840 रन बनाए थे। साथ ही साथ उन्होंने 8 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए थे। 2017 के मई माह में आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में पूनम राउत ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 320 रन की साझेदारी की यह भी इनके द्वारा बनाए गए एक शानदार रिकॉर्ड है।
Punam Raut को घुमने का है शौक

पूनम राउत को ट्रैवलिंग का काफी शौक है यह भारत के साथ-साथ अन्य कई देशों में भ्रमण के लिए इधर उधर जाती रहती हैं। साथ ही साथ पूनम राउत के पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अजिंक्य रहाणे, मिताली राज है।
संबंधित खबरें:
- ICC Women’s World Cup 2022 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए India की महिला टीम का ऐलान, एकमात्र टी20 के लिए भी टीम घोषित
- ICC Women’s World Cup 2022 में Punam Raut को नहीं मिली Team India में जगह, खिलाड़ी ने बयां किया अपना दर्द