VVS Laxman को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया NCA का हेड

0
436
vvs laxman
vvs laxman

Team India पूर्व दिग्गज बल्लेबाज VVS Laxman को NCA का हेड बनाया गया। इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड राहुल द्रविड़ थे। जिन्हें हाल में ही भारतीय टीम का कोच बनाया गया। इसके बाद एनसीए के हेड का पद खाली हो गया था। लक्ष्मण ने पहले इस पद को संभालने से मना कर दिया था। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के मनाने के बाद वो मान गए हैं। लक्ष्मण अपना पदभार इंडिया ए टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं।

इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि एनसीए और भारतीय टीम के बीच अच्छी समझ हो। इसी कारण द्रविड़ और लक्ष्मण को नियुक्त किया गया है। अंडर-19 विश्व कप के लिए अब बस दो महीने ही रह गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई को तेजी से काम करना होगा।

टीम इंडिया के कोच बनना चाहते थे लक्ष्मण

रवि शास्त्री की जगह लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच बनना चाहते थे। राहुल द्रविड़ अगर ये पद नहीं संभालते तो लक्ष्मण ही विकल्प थे। बता दें, अब लक्ष्मण IPL में हैदराबाद के मेंटर नहीं रह पाएंगे, क्योंकि BCCI के संविधान के अनुसार NCA के हेड रहते आप क्रिकेट की कोई और जिम्‍मेदारी नहीं ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: New Zealand को T20 World Cup 2021 के फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, Devon Conway हुए टीम से बाहर

New Zealand के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Ajinkya Rahane के नेतृत्व Team India का एलान, कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल

India के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए New Zealand टीम में चोटिल Devon Conway की जगह Daryl Mitchell शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here