Top 5 Batsman of 2021: साल 2021 बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल कोरोना के कारण कई महीने क्रिकेट पर विराम लग गया था। 2020 से क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित होना शुरू हो गया था। क्रिकेट शुरू होने के बाद कई टूर्नामेंट खेले गए। 2021 के शुरुआत में आईपीएल का आयोजन किया गया था लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को दखते हुए उस समय आईपीएल को स्थागित कर दिया गया। उसके बाद अक्टूबर में आईपीएल का दूसरा चरण करवाया गया। उसके बाद ओमान और यूएई में टी20 विश्व कप का आयोजन किया गया था। इंटरनेशनल में वनडे क्रिकेट का इस साल उतना जलवा देखने को नहीं मिला है।
इस साल टेस्ट और टी20 मुकाबले तो खेले गए लेकिन वनडे मुकाबले कम ही देखने को मिले। इस कारण वनडे फॉर्मेट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कम ही देखने को मिले। इस लेख में पांच ऐसे बल्लेबाजों को बारे में बात करने जा रहा हूं जिन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए है। ये जानकार आपको हैरानी होगी इस सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।
Top 5 Batsman of 2021 : वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
1. Paul Stirling

Ireland के सलामी बल्लेबाज Paul Stirling ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए है। इस साल वनडे क्रिकेट में पॉल स्टर्लिंग ने 14 मैच खेले। पॉल स्टर्लिंग ने 14 मुकाबले में 54.23 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 705 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। उन्होंने इस साल अपनी सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। इस साल उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन बनाया।
2. Janneman Malan

South Africa के यूवा बल्लेबाज Janneman Malan का नाम इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर है। वनडे में जानेमन मलान ने कुल 8 मुकाबले खेले है। इन 8 मुकाबलों में उन्होंने 84.83 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 509 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। इस साल उन्होंने 92.04 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 बनाया।
3. Tamim Iqbal

Bangladesh के सलामी बल्लेबाज ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। बाग्लांदेश के Tamim Iqbal ने इस साल में 12 मुकाबले में 38.66 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 464 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 77.33 के औसत से बल्लेबाजी की। उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 112 रन बनाए।
4. Harry Tector

Ireland के एक और खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं। आयरलैंड के बल्लेबाज Harry Tector ने इस साल कुल 12 मैचों में 37.83 के औसत से 454 रन बनाए। इस साल रन बनाने के मामले में हैरी टेक्टर चौथे नंबर पर हैं। हैरी ने 75.66 के स्ट्राइक रेट के शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 4 शतक जड़े।
5. Andrew Balbirine

इस लिस्ट में अगला नाम भी आयरलैंड के बल्लेबाज का ही आता है। आयरलैंड के बल्लेबाज Andrew Balbirine इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। एंड्रयू बलबिरनी ने इस साल 14 मैचों में 32.38 के औसत से 421 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े। एंड्रयू बलबिरनी ने इस साल 71.96 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
By Ujjawal Kumar Sinha
संबंधित खबरें…
- 83 World Cup Inside Story: कैसे बदली थी Team India की किस्मत
- इस साल T20 क्रिकेट में किस टीम का प्रदर्शन रहा निराशाजनक, क्यों Bio-bubble और Franchise क्रिकेट पर उठने लगे सवाल?
- ElPozo BWF World Championships 2021 में विजय शर्मा ने भारत को किया गौरवान्वित, सीनियर चैंपियनशिप में भारत को दिलाया कांस्य