Table Tennis: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान के शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर कमाल किया।जर्मनी की पुरुष टीम को करारी शिकस्त दी।जी साथियान के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरे वरीयता प्राप्त जर्मनी को 3-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए साथियान ने दोनों एकल मुकाबले जीत लिए।दोनों मुकाबलों में से एक जीत दुनिया के नंबर 9 खिलाड़ी डांग कियू के खिलाफ मिली।

Table Tennis: मानव ठक्कर का शानदार प्रदर्शन
37वीं रैंक प्राप्त साथियान ने पहले बेनेडिक्ट को हराया।दोनों की मुकाबलों में पहले दो गेम हारने के बाद उन्होंने मजबूत वापसी की।मानव ठक्कर ने भी ऊंची रैंकिंग के रिकॉडों को हराकर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरमीत देसाई को दूसरे एकल मुकाबले में कियू से 1-2 से हार मिली। दूसरी तरफ मानव ठक्कर ने ऊंची रैंकिंग के रिकॉर्डो वल्थर को हराकर अपनी टीम को जीत दिलवाई।मालूम हो कि मैच के शुरुआती ग्रुप में शनिवार को उज्बेकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।
Table Tennis:महिलाओं ने दिलाई जीत
महिलाओं के ड्रा में भारत ने ग्रुप चरण की पहली जीत चेक गणराज्य पर 3-0 से हासिल की।इस दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि महिलाएं भी कुछ अलग प्रदर्शन करेंगी।
संबंधित खबरें
- National Games 2022: हरियाणा सर्वाधिक पदकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर, यूपी दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर
- National Games 2022: PM Modi ने गुजरात से किया राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, बोले जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया