T20 World Cup के क्वालिफाइंग मुकाबले में Scotland ने Oman को 8 विकेट से हराकर सुपर 12 में प्रवेश किया। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। स्कॉटलैंड ने तीनों मुकाबलों को जीत कर भारत के ग्रुप में पहुंच गई है।
ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओमान की शुरुआत खराब रही। जतिंदर सिंह पगले ही ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद कश्यप प्रजापति भी 3 रन बनाकर चलते बने। आकिब इल्यास ने 37 रनों की पारी खेलकर कुछ देर तक टीम को संभाला। 51 के स्कोर पर इल्यास भी चलते बने। मोहम्मद नदीम ने 25 रन बनाए लेकिन 79 के स्कोर पर वो भी चलते बने। उसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
T20 World Cup : Bangladesh ने Papua New Guinea को हराकर सुपर 12 में बनाई जगह
ज़ीशान मक़सूद ने 30 गेंदों में 34 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 120 के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में 117 के स्कोर पर वह आउट हुए। बिलाल खान भी 1 रन बनाकर 118 के स्कोर पर रन आउट हुए। फ़य्याज़ बट्ट ने 7 रनों की पारी खेलकर टीम को 120 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो गए। स्कॉटलैंड की तरफ से जोश डेवी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा सफ़यान शरीफ एवं माइकल लीस्क ने दो-दो और मार्क वॉट ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में स्कॉटलैंड को पहला झटका पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर लगा और जॉर्ज मुन्से 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कप्तान काइल कोट्जर ने 28 गेंदों में 41 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। 10वें ओवर में 75 के स्कोर पर कोट्जर आउट हुए लेकिन उसके बाद रिची बेरिंग्टन (21 गेंद 31*) ने मैथ्यू क्रॉस (35 गेंद 26*) के साथ मिलकर टीम को तीन ओवर शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video
T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson