T20 World Cup 2021 के सुपर 12 का आठवां मुकाबला England और Bangladesh के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अबू धाबी में दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया था। वहीं बांग्लादेश को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। सुपर 12 के ग्रुप 1 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, गत विजेता वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है। इसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन के जगह बांग्लादेश के टीम में रुबेल हुसैन को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम को महज 55 रनों पर ऑल आउट करके मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। वहीं बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड आज का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए प्रमुख दावेदार बन जाएंगे। वहीं बांग्लादेश इस मुकाबले को जीत रेस में बने रहने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है और दोनों टीमें पहली बार इस फॉर्मेट में आमने सामने होंगी।
T20 World Cup में New Zealand को लग सकता है बड़ा झटका, Martin Guptil हो सकते है बाहर
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, टायमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन
बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, मोहम्मद नईम, अफीफ होसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
इंग्लैंड
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड ।
बांग्लादेश
महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, लिटन दास, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम शेख, शमीम होसैन पटवारी, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नासूम अहमद, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, शोरीफुल इस्लाम ।