IPL 2022 शुरू होने से एक दिन पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन अपनी टीम द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई एक फोटो से गुस्सा हो गए और इसको लेकर उन्होंने मैनेजमेंट से शिकायत कर दी। संजू सैमसन की तस्वीर को एडिट करके उन्हें कुछ अलग दिखाने का प्रयास किया गया था।
इस तस्वीर में उन्हें महिला के रूप में दिखाया गया था। वह अजीब सी पगड़ी पहने हुए नजर नजर आ रहे थे। वहीं कानों में भी अलग सी ईयर रिंग लटके हुए थे। वह टीम बस में बैठे नजर आ रहे थे। इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया था कि क्या खूब लगते हो।

राजस्थान के सोशल मीडिया टीम ने एक मजाकिया पोस्ट किया था। इस फोटो को देखने के बाद संजू सैमसन गुस्सा हो गए और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा कि दोस्तों ये सब करना तो ठीक है, लेकिन आपको थोड़ा प्रोफेशनल होना चाहिए। उनके इस ट्वीट के बाद उस फोटो को डिलीट कर दिया गया है।
Rajasthan Royals के मैनेजमेंट ने जारी किया बयान
सैमसन यहीं नहीं रूके उन्होंने सीनियर मैनेजमेंट से शिकायत भी कर दी और अब इस तस्वीर को पोस्ट करने वाले लोगों पर गाज भी गिर सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। उन्होंने संजू सैमसन या फिर पूरे विवाद का जिक्र तो नहीं किया है, लेकिन लिखा है कि अब से हम सोशल मीडिया को लेकर अपनी टीम व नजरिए में बदलाव करना चाहेंगे। सोशल मीडिया टीम के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
बता दें कि IPL का आगाज 26 मार्च से होने वाला है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, राजस्थान अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
संबंधित खबरें: