Pakistan ने Australia के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस सीरीज में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से रावलपिंडी में होने वाले टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद टीम को कराची में 12 से 16 मार्च तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच अंतिम मैच 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
Pakistan ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की
पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय की घोषणा कर दी है। बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम का ऐलान किया गया। यासिर शाह को भी टीम में जगह मिली है। यासिर शाह पर कुछ दिन पहले रेप का आरोप लगा था। यासिर शाह को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। टेस्ट टीम में यासिर के अलावा मोहम्मद अब्बास, कामरान गुलाम और सरफराज अहमद को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।
पाकिस्तान की टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, अजहर अली, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद।
रिजर्व खिलाड़ी: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद और यासिर शाह।
संबंधित खबरें:
Australia ने Pakistan दौरे के लिए जारी किया शेड्यूल, जानें कब से खेला जाएगा मुकाबला