Australia के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में Pakistan के कप्तान बाबर आजम ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने

0
361

Pakistan और Australia के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी हार टालने के लिए पाकिस्तान का संघर्ष जारी है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 506 रनों के विशाल स्कोर के बाद पाकिस्तान ने 78 ओवर तक दो विकेट पर 186 रन बना लिए है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने काफी लंबे समय के बाद टेस्ट में अपना शतक पूरा किया। उनका यह शतक करीब 25 महीने के बाद आया है। पाकिस्तान की धरती पर बाबर का यह तीसरा जबकि ओवरऑल यह छठा शतक है। बाबर अब पाकिस्तान के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक दर्ज हो गया है।

Pakistan

कराची के नेशनल स्टेडियन में पाकिस्तान की हार टालने के बाद बाबर फ्रंट से टीम को लीड कर रहे है। इस दौरान अब्दूल्लाह शफीक भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 170 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। बाबर ने इससे पहले अपने करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया था और अब उन्होंने इसे शतक में तब्दील कर दिया है। पाकिस्तानी कप्तान ने 78वें ओवर में मिचेल स्वेप्सन की गेंद पर अपना शतक पूरा किया।

Pakistan पहली पारी में सस्ते में सिमटी

पाकिस्तान की टीम पहली पारी में केवल 148 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 36, इमाम उल हक ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इस पारी में सबसे बड़ी साझेदारी अंतिम विकेट के लिए की। जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने 30 रन बनाए। नौमान अली 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शाहिन अफरीदी ने 19 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। मिशेल स्वेपसन ने दो विकेट लिए। इसके अलावा मुख्य गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले।

australia 1

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 97 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। जिसमें उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 44 रन और लाबुशेन 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 506 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं पहली पारी में ख्वाजा ने 160 रन बनाए। उसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 72 और एलेक्स कैरी ने 93 रन बनाए। पहली पारी में पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 2 और साजिद खान ने 2 विकेट लिए।

संबंधित खबरें:

Pakistan को जीत के लिए 506 रनों का मिला लक्ष्य, Australia ने 97 रन बनाकर घोषित की दूसरी पारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here