Mohammad Azharuddin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हाल ही में हुए आईपीएल (IPL) में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पिछले काफी समय से विराट का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। 3 साल के करीब का समय हो गया है और वह अभी तक इस बीच एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं।
विराट ने आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में जड़ा था। जिसके बाद से उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। लेकिन विराट के खराब प्रदर्शन देखने के बावजूद उन पर लोगों का भरोसा बना हुआ है। हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) का बयान सामने आया है।

Mohammad Azharuddin ने कहा- विराट के साथ तकनीक में कुछ भी गलत नहीं है।
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने विराट पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि कोहली जल्द ही अपने बुरे दौर से बाहर निकलेंगे और इंग्लैंड दौरे पर शतक जरूर जड़ेंगे। पूर्व कप्तान ने कहा कि यदि वह 50 रन बनाकर वापस लौट जा रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं हैं कि वह कुछ नहीं कर रहे हैं। हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि वह रन नहीं बना रहे हैं। विराट के साथ तकनीक में कुछ भी गलत नहीं है। कभी- कभी किस्मत का भी साथ होना चाहिए। पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह इंग्लैंड में जरूर अपने अच्छे फॉर्म में नजर आएंगे।

कब होगा मैच?
बता दें कि भारत 1 से 5 जुलाई के बीच England के एजबेस्टन में अपना बचा हुआ 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेलने जा रही है। भारत अभी तक 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है। यह मैच पिछले साल का बचा हुआ मैच है।
पिछले साल जब यह मैच हुआ था तब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करने के बाद कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम मैच खलने वाली है।
संबंधित खबरें:
- क्या Sourav Ganguly ने BCCI अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा! ट्वीट के बाद लगाई जा रही अटकलें…
- BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly को वुडलैंड्स अस्पताल से 4 दिनों के बाद मिली छुट्टी, कोरोना से संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्ती