Lata Mangeshkar ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान रखा था उपवास, धोनी की संन्यास वाली खबरों से हो गई थीं उदास

0
198

देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला Lata Mangeshkar रविवार को निधन हो गया। रविवार की शाम लता मंगेशकर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुंबई के शिवाजी पार्क में उनकी अंतिम विदाई दी गई। उनके निधन से हर कोई सदमे में हैं। लता दीदी के नाम से मशहूर लता मंगेशकर क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन थीं। क्रिकेट से जुड़ी खबरों के बारे में पोस्ट करती रहती थी। क्रिकेट से उनके खास लगाव रहा था।

Lata Mangeshkar ने 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान रखा था उपवास

लता मंगेशकर ने 2011 वर्ल्ड कप में उपवास रखा था। 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में लता मंगेशकर की चहेते क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 260 रन बनाए और पाकिस्तान को 29 रनों से हराया। इस मैच को जीतने के बाद लता मंगेशकर ने अपना उपवास खत्म किया।

Lata Mangeshkar

लता मंगेशकर ने उस मैच के बाद कहा था कि मैंने पूरा मैच देखा और उस समय मैं बहुत तनाव में थी। जब भारत खेल रहा होता है तो मेरे परिवार में हर कोई किसी न किसी तरह चीजें करता है। मैंने, मीना और उषा ने मैच के दौरान कुछ भी नहीं खाया।

महेंद्र सिंह धोनी की इस बात से हो गई थी नाराज

लता मंगेशकर जी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की भी फैन थीं। भारत जब 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई था तो ऐसी खबरें आ रही थी कि धोनी अब जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। यह खबर सुनकर लता जी परेशान हो गई और उन्होंने धोनी के लिए ट्वीट किया।

इसमें लता दी ने लिखा, ‘प्रिय धोनी जी, मैं इन दिनों सुन रही हूं कि आप खेल से संन्यास लेना चाहते हैं। कृपया इसके बारे में न सोचें। देश को आपकी और आपके योगदान की जरूरत है। कृपया खेल से संन्यास लेने का विचार भी न लाएं।’ धोनी ने तब संन्यास नहीं लिया था लेकिन एक साल बाद ही उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी। 

संबंधित खबरें:

पंचतत्व में विलीन हुईं Lata Mangeshkar, भाई और भतीजे ने दी मुखाग्नि

Lata Mangeshkar ने 1983 में की थी BCCI की मदद, जब खिलाड़ियों को इनाम देने के लिए बीसीसीआई के पास नहीं थे पैसे

Sachin Tendulkar ने Lata Mangeshkar के निधन के बाद पहली बार किया ट्वीट, मां के समान मानते थे सचिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here