T20 World Cup 2021 में England के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Jos Buttler इस वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। जोस बटलर ने अपना शतक आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर पूरा किया। इंग्लैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले जोस बटलर चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ बटलर ने नाबाद 101 रनों की पारी के दौरान 67 गेंदों का सामना किया, जबकि 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
जोस बटलर की ये पारी इसलिए भी खास है क्योंकि अब उनके नाम टेस्ट, वनडे और टी-20 यानी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाने का रिकॉर्ड हो गया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉवरप्ले के अंदर ही इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए। एक छोर से बटलर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते जा रहे थे। बटलर ने 67 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाया, जो एक समय काफी मुश्किल लग रहा था। बटलर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।
वह टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें, जबकि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले एलेक्स हेल्स ने 27 मार्च 2014 को वर्ल्ड टी-20 में श्रीलंका के ही खिलाफ नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी।
T20 World Cup: Jos Buttler के ताबड़तोड़ शतक से England ने Sri Lanka को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल (दो बार, वेस्टइंडीज)
सुरेश रैना (भारत)
माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
अहमद शहजाद (पाकिस्तान)
तमीम इकबाल (बांग्लादेश)
जोस बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में शतक
• एलेक्स हेल्स – 116 (2014)
• डेविड मलान – 103 (2019)
• लियाम लिविंगस्टोन – 103 (2021)
• जोस बटलर – 101 (2021)
यह भी पढें: T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, 2007 वर्ल्डकप के दौर में पहुंची टीम इंडिया
IPL 2022 के लिए BCCI ने दी Retention और सैलरी की पूरी जानकारी