Jhulan Goswami ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, 250 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी

0
311

Indian Womens Team की तेज गेंदबाज Jhulan Goswami अब उस दौर पर पहुंच गई हैं जहां वो लगातार इतिहास बना सकती है। झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं। झूलन के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने टैमी ब्यूमोंट का विकेट लेकर इस उपलब्धि को हासिल किया। इससे पहले झूलन गोस्वामी महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। झूलन के नाम वर्ल्ड कप में 41 विकेट दर्ज है।

Jhulan Goswami ने पूरा किया 250वां विकेट

Jhulan Goswami
Jhulan Goswami

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी के नाम है। उन्होंने आज अपना 250वां विकेट पूरा किया। झूलन के अलावा कैथरीन फिट्जपैट्रिक ने 180 विकेट चटकाए। वहीं अनीसा मोहम्मद ने भी 180 विकेट चटकाए। शबनम इस्माइल ने 168 और कैथरीन ब्रंट ने 164 विकेट चटका चुकी है।

वहीं अगर मैच की बात की जाए तो भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सकी। पहले 10 ओवर में भारत ने तीन विकेट खो दिए। उसके बाद कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं सकी। भारत के लिए सबसे ज्यादा स्मृति मंधाना ने 35 रन बनाए। वहीं झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने 33 रन बनाए और टीम को किसी तरह 134 रनों तक पहुंचाया।

संबंधित खबरें

ICC Women’s World Cup 2022 में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने 134 रनों पर रोका, इंग्लैंड को मिला 135 रनों का लक्ष्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here