IPL 2022 में युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, हार्दिक पांड्या का विकेट लेकर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया।

0
298

IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। वह आईपीएल 2022 में पर्पल कप जीतने वाले भी गेंदबाज बने। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। इसी के साथ चहल आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए।

IPL 2022 में युजवेंद्र चहल ने लिए 27 विकेट

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में 19.51 की औसत और 7.75 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए हैं। हसरंगा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 16 मैचों में 16.53 की औसत और 7.54 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट के साथ सीजन का अंत किया।

IPL 2022

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में 27 विकेट झटककर इमरान ताहिर के 2019 में एक स्पिनर द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। युजवेंद्र चहल आईपीएल में बतौर स्पिनर एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

एक आईपीएल सीजन में एक स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट
27 युजवेंद्र चहल (2022) *
26 इमरान ताहिर (2019)
26 हसरंगा (2022)
24 एस नरेन (2012)
24 हरभजन (2013)

संबंधित खबरें:

Gujarat Titans ने जीता IPL 2022 का खिताब, 5 साल बाद आईपीएल को मिला नया चैंपियन

IPL 2022 में किसे मिला कौन सा अवॉर्ड, देखें Full List of Award Winners के नाम

IPL 2022 के फाइनल में दिखा 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल का नजारा, गैरी के सामने एक बार फिर मात खाए संगा और मलिंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here