IPL 2022 में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं Team India के मुख्य बल्लेबाज, बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा- उम्मीद है कि वो जल्द वापसी करेंगे

0
124

IPL 2022: Team India के मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस आईपीएल में रन बनाने के काफी संघर्ष करना पड़ा रहा है। रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 153 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने इस आईपीएल के 9 मैचों में 129 रन ही बना सके हैं। दोनों का रन ना बनाना आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए मुश्किल खड़ा कर रहा है।

IPL 2022 में रन बनाने के लिए तरस रहें भारत के दिग्गज खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली जारी सीजन में दो बार पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे हैं। इस समय के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में एक विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने आईपीएल बीच में ही छोड़ने की सलाह दी। वहीं दूसरी ओर पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गेम में वापस आने के लिए दोनों का समर्थन किया है।

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि “वे महान खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वे फॉर्म में वापस आ जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही रन बनाना शुरू कर देंगे। मुझे नहीं पता कि विराट कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है। लेकिन मुझे यकीन है कि वह अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करेगा और कुछ अच्छे रन हासिल करेगा। वह एक महान खिलाड़ी है”।

IPL 2022
Image from social media

विराट कोहली की खराब फॉर्म का असर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। टीम नौ मैचों में पांच जीत के साथ लीग तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म भी मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बना है। रोहित एक भी अर्धशतक बनाने में विफल रहे हैं और उनकी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here