IPL 2021 के 32वें मुकाबले में Rajasthan Royals ने Punjab Kings को 2 रनों से हरा दिया। पंजाब के हार के बावजूद सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और मंयक अग्रवाल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मंयक अग्रवाल ने आईपीएल में जहां दो हजार रन पूरे किए। वहीं केएल राहुल ने तीन हजार रन पूरे कर लिए। इसके अलावा दोनों ने मिलकर चौथी बार शतकीय सझेदारी पूरा करने का कारनामा भी किया।
मंयक अग्रवाल ने 96 मैचों में दो हजार रन पूरे किए। इस मैच में दोनों के बीच चौथी बार शतकीय सझेदारी भी हुई, लेकिन इन सभी सझेदारी के दौरान टीम को हार मिली है।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहें 4 apps
K L Rahul ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
K L Rahul आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। केएल राहुल ने महज 80 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वहीं वे ओवरऑल दूसरे पायदान पर हं। आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने यह उपलब्धि 75 पारियों में हासिल की थी। वहीं केएल राहुल आईपीएल में 3 हजार रन बनाने वाले 18वें खिलाड़ी बन गए है।
आईपीएल में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने के मामले में टॉप पांच में दो भारतीय हैं। क्रिस गेल और केएल राहुल के बाद तीसरे नम्बर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 94 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। सुरेश रैना ने 103 और एबी डीविलियर्स ने 104 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। अजिंक्य रहाणे ने भी 104 पारियों में 3 हजार आईपीएल रन बनाए थे।
पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 185 रन बनाए और जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 183 रन ही बना सकी। आखिरी दो ओवर में जीत के लिए उन्हें सिर्फ आठ रन चाहिए थे लेकिन वो पांच रन ही बना सके और इस तरह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 : रोमांचक मुकाबले में Rajasthan ने Punjab को 2 रनों से हराया, Kartik Tyagi बने मैच के हीरो
IPL 2021: KKR ने RCB को बुरी तरह हराया, 200वां मैच को यादगार नही बना पाए कोहली
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट
Mithali Raj ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, क्रिकेट करियर में 20 हजार रन किए पूरे