IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घर में दी मात

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के यादगार शतक (143) की बदौलत 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत ने महज 111 गेंद पर यह ताबड़तोड़ पारी खेली।

0
178
IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घर में दी मात
IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घर में दी मात

IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में एक नया इतिहास रच दिया है। 23 साल बाद अंग्रेजों को उसी के घर में किसी वनडे सीरीज में शिकस्त दी है। बुधवार रात को कैंटबरी में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 88 रन से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। साल 1999 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में शिकस्त दी है।

IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घर में दी मात
IND-W vs ENG-W: Harmanpreet Kaur

IND-W vs ENG-W: कप्तान हरमनप्रीत ने दिखाया अपना जादू

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के यादगार शतक (143) की बदौलत 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत ने महज 111 गेंद पर यह ताबड़तोड़ पारी खेली। वह आखिरी तक नाबाद रहीं। उनके साथ-साथ हरलीन देओल (58) और स्मृति मंधाना (40) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली। इंग्लैंड की 5 लीड बॉलर्स को 1-1 विकेट मिले।

IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घर में दी मात
Harmanpreet Kaur

IND-W vs ENG-W: रेणुका ने गेंदबाजी से इंग्लैंड को किया चित

334 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ही बेहद खराब रही। टैमी (6) दूसरे ही ओवर में रनआउट हो गई और इसके बाद रेणुका ने अगली दो इंग्लिश बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया। 47 रन पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे। यहां से एलिस (39), दानी याट (65) और एमी जोन्स (39) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन यह नाकाफी रहा। पूरी इंग्लिश टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। रेणुका ने 57 रन देकर 4 विकेट झटके।

IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घर में दी मात
IND-W vs ENG-W

IND-W vs ENG-W: पहले मैच में भी मिली थी जीत

भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी एकतरफा जीत दर्ज की थी। भारतीय गेदंबाजों ने उस वनडे में इंग्लैंड को महज 227/7 पर रोक दिया था। बाद में बल्लेबाजों ने महज 3 विकेट खोते हुए 45वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here