IND vs WI: India और West Indies के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम ने अबतक 518 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले वनडे मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने स्टेडियम में स्वर कोकिला से जाने जानी वाली लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। आज सुबह लता मंगेशकर का निधन हो गया। वह 92 साल की थीं।
IND vs WI के पहले मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे भारतीय खिलाड़ी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लता दीदी की याद में एक मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी ने अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदाम पर उतरे और अब वे काली पट्टी बांधकर ही मैच खेल रहे हैं। लता मंगेशकर क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन थीं। क्रिकेट को लेकर अक्सर बाते किया करती थी।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांंजलि देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज काली पट्टी बांधकर खेल रहे है। लता मंगेशकर ने आज रविवार को अंतिम सांस ली। संगीत की क्वीन लता दीदी को क्रिकेट से बहुत लगाव था, उन्होंने हमेशा खेल को और टीम इंडिया को सपोर्ट किया।
संबंधित खबरें:
ICC Under-19 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, इंग्लैंड से होगा खिताबी भिड़ंत
IND vs WI: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दीपक हुड्डा ने किया डेब्यू