IND vs SL, 3rd T20: भारत ने 7 जनवरी को हुए तीसरे टी20 मैच शानदार जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज में भारत ने 2 मैच जीतकर सीरीज भी 2-1 के अंतर के साथ जीत ली है। बता दें कि मैच में पहले भारत ने बल्लेबाजी की और 228 रन बनाए। जिसके बाद श्रीलंका 16.4 ओवर में केवल 137 रन ही बना सकी और भारत ने टी20 सीरीज का तीसरा मैच 91 रन से जीत लिया। इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार 112 रनों का पारी खेली वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट और उमरान मलिक, हार्दिक पंड्या, चहल ने 2-2 विकेट लिए और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

IND vs SL, 3rd T20: सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी
बता दें कि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी से बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव ने रन बनाए। उन्होंने कुल 51 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज इशान किशन 1 रन पर ही आउट हो गए लेकिन राहुल त्रिपाठी ने छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली और 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैच को सूर्या और गिल की पारी ने बचाया। गिल 46 रन बनाकर आउट हुए। अंत में अक्षर के नाबाद 21 रन ने भारत को 228 तक पहुंचाया।
श्रीलंका टीम का प्रदर्शन
वहीं श्रीलंका टीम की बात करें तो जबसे वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए, उनका एक भी बल्लेबाज कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका। कुसल मेंडिस और दासुन शनाका ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। लेकिन टीम इंडिया द्वारा दिए गए 229 के बड़े लक्ष्य तक पहुंचने के लिए किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अंत में टीम को 91 रन से हारना पड़ा। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली।
संबंधित खबरें:
चेतन शर्मा की अध्यक्ष पद पर वापसी, BCCI ने की नई चयन समिति की घोषणा
Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत के घुटने की हुई सर्जरी, पूरी तरह से ठीक होने में लगेंगे कुछ महीने